Contents
पहचान छुपाने पत्थर से सिर कुचल
MP CRIME: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दो दोस्तों के बीच सिगरेट को लेकर विवाद बढ़ गया. कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ही ले ली और पहचान छुपाने के लिए सिर को पत्थर से कुचल दिया.
मामूली सिगरेट के लिए दोस्ती भूले दोस्त
बचपन के दो दोस्त, जो एक दूसरे के बगैर रह नहीं पाते थे. उन दोनों के बीच एक छोटी सी सिगरेट की बात लेकर झगड़ा हो गया. घटना शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां टोल प्लाजा के पास बंद पड़े होटल में एक युवक की सर कुचली हुई लाश पुलिस ने बरामद की थी. जब पुलिस ने इस पूरे मामले की पड़ताल की, तो पता लगा कि बचपन के अपने दोस्त की हत्या एक दोस्त ने मामूली-सी सिगरेट के लिए कर दी. और लाश की पहचान ना हो सके, इसके लिए पत्थर से कुचलकर बड़ी बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया.
MP CRIME: ये था मामला
पुलिस के मुताबिक दो दोस्त थे. एक का नाम धर्मेंद्र आदिवासी, तो दूसरे का नाम अर्जुन आदिवासी था. दोनों के बीच बचपन से ही गहरी दोस्ती थी. दोनों शराब और सिगरेट के आदि थे. टोल प्लाजा के पास इन दोनों ने एक ट्रक ड्राइवर से झगड़ा किया और ट्रक ड्राइवर से झगड़ा होने के बाद पास में बनी एक गुमटी से धर्मेंद्र आदिवासी ने दो सिगरेट खरीदी. अर्जुन आदिवासी ने एक सिगरेट के लिए धर्मेंद्र से मांग की, लेकिन धर्मेंद्र ने सिगरेट देने से इनकार कर दिया. अब शराब के नशे में इन दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. नौबत हत्या तक आ गई और अर्जुन आदिवासी ने अपने बचपन के दोस्त धर्मेंद्र का बड़ी ही बेरहमी के साथ पत्थर से कुचलकर कत्ल कर दिया.
MP CRIME: भागने से पहले पकड़ा गया आरोपी
दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी फरार होने की फिराक में था. लेकिन, पुलिस ने इसे बस स्टॉप से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल शुरू की है.