
नाबालिग ने डंडे से पीटा मां ने कराया गिरफ्तार
MP CRIME: इंदौर के गांधी नगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.जहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग लड़की से गंदी हरकत करने की कोशिश की.इस दौरान नाबालिग ने पिता को डंडे से पीटा और पिता की करतूस के बारे में मां को बताया.
MP CRIME:शराबी पिता ने की गंदी हरकत
गांधी नगर इलाके में रहने वाला शराबी पिता ने ये हरकत उस समय की जब लड़की की मां मजदूरी के लिए बाहर गई थी.तभी जब बच्ची स्कूल से घर आई तो शराबी पिता हरकत करने लगा. बच्ची ने तभी डंडा उठाया और पिता के मुंह पर दे मारा.शाम को मां जब घर आई तो उसने सारी बात बता दी.जिसके मां ने पुलिस को फोन कर पिता को गिरफ्तार कर दिया.
MP CRIME: पिता शराबी मां करती हैं मजदूरी
बच्ची की मां मजदूरी करके घर चलाती है। पिता कुछ काम नहीं करता है। शराब पीकर घर में पड़ा रहता है। रोज की तरह बच्ची दोपहर में स्कूल से घर लौटी तब मां काम पर और भाई स्कूल गया था। वह घर आई तो पिता शराब के नशे में धुत था.फिलहाल हैवान पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसको उसकी सही जगह पर पहुंचा दिया है.