MP CRIME:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है.जिसके ठगी के तरीके को जानकर आप हैरान रह जाएगे.इस ड्रीम गर्ल का नाम है आशु जो लड़की की आवाज निकालकर लोगों को अपना शिकार बनाता था.आरोपी आशु ने बताया कि वो बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल देखकर लोगों को ठगना शुरू किया. लड़की की आवाज निकालने में माहिर आशु ने लोगों को फांसने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम की कई आईडी बनाई हुईं थी.
MP CRIME:मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान कर देने वाला ये मामला में आरोपी ने बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. 4 जून को पीड़ित अमन नामदेव लालघाटी मंदिर रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर शिवानी रघुवंशी नाम की लड़की से उसकी दोस्ती हुई. उसे मैनें कभी नहीं देखा सिर्फ सोशल मीडिया पर बातचीत होती थी. कुछ दिनों बाद उसने मुझपर शादी का दबाव बनाया. साथ ही आत्महत्या करने की धमकी भी दी. कुछ दिनों बाद आशु मेहरा नाम का लड़का शिवानी का गुरूभाई बनकर उससे मिला. उसने बताया कि शिवानी ने फांसी लगाई है उसके इलाज के लिए रुपयों की जरूरत है. जिसके बाद मैंने डर कर गूगल पे के जरिए 70 हजार रुपये दिए. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू की.
Read More- RBI: चुनाव के बाद भी EMI में कोई राहत नहीं, आरबीआई का ऐलान, ब्याज दरों में नो चैंज
MP CRIME: लड़की की आवाज निकाल कर ठगी
MP CRIME: पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और फोन पे नंबर के जरिए शिवानी की तलाश के लिए एसीपी निहित उपाध्याय के निर्देशन मे स्पेशल टीम बनाई. जांच में सामने आया कि इंस्टा की आईडी और फोन-पे अकाउंट आशु ही ऑपरेट कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने आशु उर्फ अजय उर्फ छोटू मेहरा को हिरासत में लिया तो घटना का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ
Read More- Israel Air strikes: इजराइल ने गाजा के स्कूल पर हमला, 27 लड़ाके मारने का दावा
MP CRIME: पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दर्जनों लोगों को इस तरह से ठग चुका है. आरोपी आशु ने बताया कि वो बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल देखकर लोगों को ठगना शुरू किया. लड़की की आवाज निकालने में माहिर आशु ने लोगों को फांसने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम की कई आईडी बनाई हुईं थी.