Contents
लाखों की कीमत के 45 वाहन जब्त
MP Crime: राजधानी भोपाल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है.जहां पुलिस ने पलक झपकते ही वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का खुलासा कर 9 वाहन चोरों को पकड़ा है.इनके पास से पुलिस ने 45 टू व्हीलर वाहन जब्त किए है जिनकी कीमत लाखों में है.गिरोह के सभी सदस्य रायसेन जिले के सिलवानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।बदमाशों ने पिछले दो साल में भोपाल के साथ ही रायसेन और सीहोर जिले के विभिन्न इलाकों से ये वाहन चुराए थे।
Read More: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण आज
MP Crime: कमिश्नर सिस्टम की सबसे बड़ी बरामदगी
भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बतार्ई जा रही है. पकड़े गए सभी आरोपी रायसेन के सिलवानी निवासी शुभम मर्सकोले, राहुल इवने, अमित धुर्वे, योगेश मेहरा, रघुवीर करौशी, मंजू बरिवा, बालमुकुंद सिंह, सीहोर के भैरौंदा निवासी आरेंद्र परते और रायसेन के उमरावगंज निवासी राहुल सहेरिया के रूप में हुई है। वाहन चुराने के बाद गिरोह फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाकर ग्रामीण इलाकों में वाहनों को बेच देता था।
MP Crime: 150 CCTV फुटेज खंगाले
पुलिस टीमों ने इलाके में लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और रूट मैप तैयार किया। इसके बाद बागमुगालिया स्थित दीक्षा नगर के पास से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। उनकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों संदिग्धों के पांच अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद विभिन्न जगहों से चोरी किए गए कुल 45 दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
Watch this: Nursing Ghotala main Congress ka Pradarshan