Mp Congress: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को मध्यप्रदेश में लागू करते हुए सरकार चार प्रमुख मिशन युवा शक्ति मिशन,गरीब कल्याण मिशन,किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन पर काम कर रही है।
Mp Congress: इन मिशनों के जरिए प्रदेश के समग्र विकास का रोडमैप तैयार किया गया है। तो वहीं विपक्ष ने सरकार के दावों पर तीखा हमला बोला है आपको बतादें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सीएम मोहन यादव के एक साल के कार्यकाल को “घोटालों का साल” करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उन योजनाओं पर मौन हैं जहां बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं।
विपक्ष ने लगाया सरकार पर आरोप
Mp Congress: सिंगार ने कहा कि चुनाव में 3000 रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है। हजारों करोड़ के घोटालों की जांच नहीं हुई। हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद नर्सिंग घोटाले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है और कृषि मंत्री को इन मुद्दों की जानकारी नहीं है। अब तक बैकलॉग की भर्तियां नहीं हुईं और 2 लाख रोजगार देने का वादा भी अधूरा है। सिंगार ने आरोप लगाया कि यह योजना सिर्फ अमीरों और उद्योगपतियों के फायदे तक सीमित है। सरकार गौमाता की बात करती है लेकिन सड़क पर गायों की हालत दयनीय है। सिंगरौली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित जिला है लेकिन इसके लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। बार-बार अधिकारियों का तबादला यह दिखाता है कि सरकार को उन पर भरोसा नहीं है।
Mp Congress: साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए अभी तक ठोस कानून नहीं बनाया गया। सिंगार ने सरकार पर विस्थापितों को मुआवजा न देने लोकायुक्त को काम न करने देने और लगातार कर्ज बढ़ाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार रोकने और वादों को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी तय करें। बीजेपी सरकार की योजनाएं केवल कागजों पर हैं। किसानों, गरीबों और युवाओं के लिए किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए। सरकार को इन मुद्दों का जवाब देना चाहिए।