गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
MP CNG:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहली बार गाय के गोबर से CNG बनाई जाएगी. इसका उद्घाटन गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
MP CNG: ग्वालियर में गाय के गोबर से बनेगी CNG
मध्य प्रदेश ग्वालियर में पहली ऐसी बायो CNG बनाने वाली यूनिट शुरू होने जा रही है, जहां गाय के गोबर से बायो सीएनजी बनाई जाएगी. इससे तैयार गैस से ग्वालियर नगर निगम के वाहन तो चलेंगे ही, साथ ही इसे आम लोगों के उपयोग के लिए भी प्रदान कराने की योजना है.
MP CNG: गौशाला में तैयार किया CNG प्लांट
ग्वालियर के लाल टिपारा गौशाला में तैयार किया गया है. इस गौशाला में अभी 9850 गौवंश का बसेरा है. यहां हर रोज 100 टन गोबर निकलता है. इससे यहां स्थापित हो रहे संयंत्र से अभी 2 टन बायो सीएनजी तैयार होगा. इसकी स्थापना पर लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह खर्च इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन ने उठाया है.
MP CNG: हर दिन बनेगा दो टन बायो सीएनजी
ग्वालियर में नगर निगम द्वारा संचालित प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला लाल टिपारा में है. इस गौशाला में अभी 9850 गौवंश का बसेरा है. यहां हर रोज 100 टन गोबर निकलता है. इससे यहां स्थापित हो रहे संयंत्र से अभी 2 टन बायो सीएनजी तैयार होगा. इसकी स्थापना पर लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
MP CNG: प्रोडक्शन के साथ बढ़ाई जाएगी सप्लाई
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव का कहना है कि इससे निकलने वाली सीएनजी का उपयोग फिलहाल नगर निगम की गाड़ियों में ही किया जाएगा. लेकिन, जैसे-जैसे इसका उत्पादन बढ़ेगा, इसकी सप्लाई भी की जाएगी. इससे कई फायदे होंगे. एक तो हमारी गौशाला आत्मनिर्भर होगी, दूसरे शहर की सड़कों पर फैले रहने वाले गोबर से मुक्ति मिलेगी जिससे स्वच्छता बढ़ेगी और पशुपालकों को गोबर बेचने से अतिरिक्त आमदनी मिल सकेगी.
