मोहन सरकार ने केंद्र के समान 50% दिया DA

MP CM’s Diwali gift: धनतेरस से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के कर्मचारियों पर धनवर्षा हो गई है. मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है.
MP CM’s Diwali gift: धनतेरस से पहले धनवर्षा
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा. पिछले 10 माह की महंगाई भत्ते की राशि एरियर के रूप में कर्मचारियों को दी जाएगी.
Read More:छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
MP CM’s Diwali gift: सीएम ने किया डबल धमाका
सीएम मोहन यादव ने कर्मचारियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा है कि ‘प्रदेश के सभी कर्मचारी-अधिकारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसकी बधाई तब दोगुनी हो जाती है, जब दीपावली का त्योहार भी है और 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस भी है. प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है. अब सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. पिछले 10 माह की महंगाई भत्ते की राशि एरियर के रूप में दी जाएगी.
Watch this:जगद्गुरु रामभद्राचार्य आखिर ‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा से गुस्सा
MP CM’s Diwali gift: केन्द्र से अब सिर्फ 3 फीसदी पीछे
दरअसल, केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है. जिसके बाद कर्मचारी केन्द्रीय कर्मचारियों से 7 फीसदी पीछे हो गए थे. हालांकि अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते की राहत दी है. सरकार के इस फैसले का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है.
