
सीएम ने कहा-जब भी धर्म की बात निकली, कांग्रेस भागी
MP CM Mohan Yadav Ujjain: मध्यप्रदेश में उज्जैन के तराना में सीएम डॉ. मोहन यादव के मंच पर स्थानीय और कांग्रेस विधायक महेश परमार अपना भाषण देकर चले गए। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच से ही बिना उनका नाम लिए कहा कि जब भी धर्म की बात आती है, कांग्रेस मैदान छोड़ देती है।
सीएम के बयान के बाद चले गए विधायक
सीएम के बयान पर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि वे पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे। अपना भाषण दिया। मुख्यमंत्री का मैं सम्मान करता हूं, उन्हें इतनी छोटी बात नहीं करनी चाहिए।
धर्म की बात निकली तो कांग्रेस भागी-सीएम
सीएम बोले- जब जब धर्म की बात निकली और कांग्रेस भागी कांग्रेस विधायक महेश परमार के चले जाने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने बिना नाम लिए उन पर और कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा-‘जब मेरे बोलने के मौका आया तो ये कांग्रेस के कलेजे नहीं है कि वो बैठकर सुने। उनकी हवा निकल जाएगी। ये हमको समझ में नहीं आता कि कांग्रेस के मित्रों से, कि आपका और हमारे धर्म का क्या झगड़ा है।
जब सांप-बिच्छू के मंत्र नहीं आते, तो उन्हें क्यों छेड़ रहे-सीएम
सीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष की बुद्धि भ्रमित हो गई थी। उन्होंने कहा था कि नहाने से क्या होता है? जब आपको सांप-बिच्छू के मंत्र नहीं आते, तो आप उन्हें क्यों छेड़ रहे हैं?
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं: मध्य प्रदेश में माँ ने बहादुरी से चीते के हमले से 9 वर्षीय बेटे की जान बचाई
