दुबई में बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज से 7 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करना, रोजगार के नए अवसर पैदा करना और ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ को वैश्विक मंच पर मजबूती से पेश करना है। मुख्यमंत्री 13 जुलाई से 15 जुलाई तक दुबई, और उसके बाद स्पेन में विभिन्न कार्यक्रमों व बैठकों में शामिल होंगे।
दुबई में होगी ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ की शुरुआत
दुबई के प्रसिद्ध होटल अटलांटिस में शनिवार को ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से इस विदेश दौरे की औपचारिक शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक क्षमता और नीति-प्रेरित विकास मॉडल को दर्शाने वाली लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही एक थीम प्रदर्शनी के माध्यम से निवेशकों को प्रदेश के बहुआयामी विकास की झलक दिखाई गई।
प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी से संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में रह रहे मध्यप्रदेश मूल के प्रवासी भारतीयों और ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ के साथ भी संवाद कर रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश की नई औद्योगिक नीति, पीएम मित्र पार्क, एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन जैसी योजनाओं की जानकारी देंगे। उनका लक्ष्य वैश्विक टैलेंट और पूंजी को राज्य से जोड़ना है।
दुबई के उद्योगपतियों से निवेश संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई में सक्रिय भारतीय मूल के उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट समूहों और व्यापारिक संगठनों से व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर भेंट करेंगे। वे ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग), फार्मा, टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन और रिटेल सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
लोक संस्कृति और विरासत भी होगी प्रस्तुत
इस दौरे के दौरान एक विशेष सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश की लोक कला, नृत्य, संगीत और बटिक जैसे पारंपरिक शिल्प प्रदर्शित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री इस मंच से प्रवासी भारतीयों को संस्कृति से जोड़ने का संदेश देंगे और विरासत आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करेंगे।
लैंडमार्क, लूलू, नकील जैसे समूहों से भी बातचीत
डॉ. यादव की इस यात्रा के दौरान लैंडमार्क, लूलू ग्रुप, और नकील ग्रुप जैसे वैश्विक कॉर्पोरेट समूहों से भी मुलाकात तय है। इन बैठकों में लॉजिस्टिक्स, वेस्ट मैनेजमेंट, रिटेल चेन, वेयरहाउसिंग, और ई-कॉमर्स सेक्टर में निवेश और साझेदारी के नए रास्ते तलाशे जाएंगे।
डिनर मीट में CM का संबोधन
मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित विशेष डिनर मीटिंग में दुबई के प्रमुख निवेशक, उद्योगपति और प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। इस मौके पर डॉ. यादव ‘मध्यप्रदेश: भारत का भविष्य केंद्र’ थीम पर प्रदेश की रणनीति और निवेश अवसरों को साझा करेंगे।
स्पेन में भी होंगे कई उच्चस्तरीय संवाद
दुबई के बाद मुख्यमंत्री 16 जुलाई से स्पेन के दौरे पर रहेंगे, जहां वे यूरोपीय निवेशकों से मुलाकात करेंगे। खासतौर पर टेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव, और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर उच्चस्तरीय बैठकों की योजना बनाई गई है।
Watch Now :- “सावन शुरू! जानिए कैसे पाएं भगवान शिव की अपार कृपा इस पावन महीने में 🔱”
Read:- NHAI का नया नियम: अब ‘हाथ में फास्टैग’ दिखाने पर सीधे ब्लैकलिस्ट
