MP CM meet with Riteshvar Maharaj: आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सद्गुरु श्री ऋतेश्वर महाराज का आगमन हुआ. इस दौरान प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी उनसे मिलने पहुंचे.
और गुरुदेव के चरणों को नमन कर आशीर्वाद लिया.

प्रसाद प्राप्त किया..
इसके बाद सीएम ने स्नेहपूर्वक महाराज से भेंट की.. और वृंदावन में लाड़ली निकुंज वन का प्रसाद भी प्राप्त किया.
साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाराज से कई आध्यात्मिक और सामाजिक विषय पर चर्चा की.
आइए जानते है कौन है सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज
सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज एक आध्यात्मिक गुरु है. जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 5 जनवरी 1973 को हुआ. बता दें की महाराज वक्ता, लेखक भी है. जो विदेशों में जाकर कई सांस्कृतिक उत्सवों में भाषण दे चुके है.
उनका सबसे बढ़ा भाषण है राधा माधव महोत्सव
read moreसीएम मोहन ने दिग्विजय सिंह को दिया करारा जवाब..”शहीद पर बयान शर्मनाक”
