एमपी के विकास के लिए लिया संकल्प

New Year 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी से अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य करने की अपील भी की।
एक्स कर सीएम ने दी नए वर्ष की शुभाकामनाएं

New Year 2025: मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में अनंत खुशियां, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आये। हम सब इस नववर्ष में मिलकर अपने सामर्थ्य से मध्यप्रदेश के विकास के उद्देश्य को प्राप्त करने का संकल्प लें।
नारी शक्ति के लिए महत्वपूर्ण मिशनों की शुरूआत
New Year 2025: वहीं इस दिन से मध्यप्रदेश में युवा, किसान, गरीब और नारी शक्ति के लिए चार महत्वपूर्ण मिशनों की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद पर एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और उन्होंने इस एक वर्ष को प्रदेश के विकास और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए समर्पित किया है।
