MP CM statement on delhi election: खबर राजधानी भोपाल से है जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आएगी।
दिल्ली में भाजपा की जीत तय-सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के बीच जो विश्वास और समर्पण दिखाया है, उसी के आधार पर भाजपा की जीत तय है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कारण दिल्ली की स्थिति खराब हुई है, और अब लोग इन दोनों पार्टियों से निराश हो चुके हैं।
Watch now: Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
एग्जिट पोल के आंकड़े आए सामने
बतादें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद 11 एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। इनमें से 9 पोल में भाजपा को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि 2 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने का अनुमान है। पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, भाजपा को 39, आम आदमी पार्टी को 30, और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, अन्य पोल्स में कुछ अन्य दलों को भी 1-1 सीट मिलने का अनुमान है।
पांच फरवरी को मतदान हुआ संपन्न
आपको बतादें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ और चुनाव आयोग ने वोटिंग का आंकड़ा जारी किया है, जिसके अनुसार कुल 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत में उत्तर-पूर्वी दिल्ली का क्षेत्र सबसे आगे रहा, जहां 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
MP CM statement on delhi election: इस चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
read more: बंसल कंपनी के एकाउंटेंट से दो लाख रुपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
