MP CM Laadli Behan Scheme: 10 फरवरी लाड़ली बहनों और किसानों के लिए बड़ा दिन
MP CM Laadli Behan Scheme: 10 फरवरी यानि आज मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव देवास जिले के सोनकच्छ तहसील स्थित पीपलरावां ग्राम में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर वह ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित करेंगे।
81 लाख किसानों के खाते में आएंगे 1624 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम के दौरान 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख हितग्राहियों के खातों में 337 करोड़ रुपए और किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे।

144 करोड़ रुपए के 53 विकास कार्यों का सीएम करेंगे लोकार्पण
इसके अलावा मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में 144 करोड़ रुपये के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें 102 करोड़ रुपये के 37 कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ रुपये के 16 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभ वितरित करेंगे।
watch now: Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
यह कार्यक्रम प्रदेशवासियों के लिए विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
