Contents
अब सरकार नहीं भरेगी मंत्रियों का इनकम टैक्स
MP Cabinet News: मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया.मोहन सरकार ने 52 साल पुराने नियम को बदल दिया है. मध्यप्रदेश में मंत्रियों का इनकम टैक्स अब प्रदेश सरकार जमा नहीं करेगी। इसका भुगतान अब मंत्री ही करेंगे। सरकार ने 1972 का नियम बदल दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला किया है।
MP Cabinet News: अब मंत्री खुद भरेंगे इनकम टैक्स
MP Cabinet News: नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में कहा कि मंत्रियों को मिलने वाले भत्ते पर लगने वाला इनकम टैक्स राज्य सरकार देती है। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। इसके बाद सभी ने सीएम के प्रस्ताव पर सहमति दी.जिसपर कैबिनेट में मुहर लग गई है. इसके बाद अब मंत्री खुद इनकम टैक्स भरेंगे।
Read More- Ind Vs Aus Highlights: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में, वर्ल्डकप 2023 का लिया बदला
MP Cabinet News: शहीदों के माता-पिता को भी मिलेगी मदद
कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला किया गया कि केंद्रीय और राज्य की पैरामिलिट्री और फोर्स की सेवा में शहीद होने वाले अफसरों, कर्मचारियों की सरकार की ओर आर्थिक सहायता शहीद की पत्नी को दी जाती थी। सरकार ने तय किया है कि अब सहायता की 50 प्रतिशत राशि शहीद के माता-पिता को भी दी जाएगी।
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
MP Cabinet News: कैबिनेट के अन्य फैसले
एमपी से बाहर पढ़ रहे हैं विद्यार्थियों को भी मिलेगी स्कॉलरशिप
एग्रीकल्चर से पास होकर आने वाले युवाओं को स्वाइल टेस्ट में रोजगार मिलेगा
सीएसआर फंड के तहत 1 एकड़ या उससे अधिक की भूमि पर पौधारोपण किया जा सकेगा.
भारतीय खेल प्राधिकरण की भूमि पहले से 100 एकड़ भूमि थे, उसे एक एकड़ भूमि और देने का निर्णय लिया गया.
रेल की परियोजनाओं की मॉनिटरिंग का काम लोक निर्माण विभाग करेगा.