MP Cabinet News: मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी सोमवार को हो सकता है। इसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। रामनिवास रावत के अलावा अमरवाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की भोपाल में होने वाली बैठक के बाद देर शाम लिया जाएगा।
Read More- Gwalior News: बदमाश ने स्कूटी की नंबर प्लेट बदलकर तोड़ा ट्रेफिक सिग्नल
Contents
मंत्रिमंडल में 4 पद खाली हैं
वर्तमान में डॉ. मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं।श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी। वहीं, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन की थी।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
MP Cabinet News: कांग्रेस ने लगाई है पिटीशन
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास रामनिवास रावत और बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने के लिए पिटीशन लगाई है। अब 3 महीने के अंदर विधानसभा अध्यक्ष तोमर को इनकी सदस्यता के मामले में फैसला लेना होगा।
8 बार चुनाव लड़ चुके हैं रावत
रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दे दिया। इसके बाद वे कांग्रेस से नाराज हो गए थे। 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरैना दौरे के वक्त रावत के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आने लगी थीं। इसके बाद आनन-फानन में राहुल गांधी ने उनसे फोन पर चर्चा की थी। कहा गया कि राहुल के आश्वासन पर रावत मान गए हैं और बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।