Mp Top News: Cm Dr Mohan Yadav 8 और 9 दिसंबर को खजुराहों में पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रवास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल खजुराही से ही सरकार का संचालन करेंगे। दो दिन तक होने वाले इस प्रवास में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा औरआमजन हित के मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं.
Mp Top News: दो दिन ये रहेगा कार्यक्रम
आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण।
पन्ना टाइगर रिजर्व, कुटनी रिसॉर्ट डैम एवं स्नेह फॉल का भ्रमण।
27,055 लाख रुपये के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन।
24,010 लाख रुपये के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण।
राजनगर के सती की मढ़िया में लाड़ली बहना सम्मेलन में विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी।
लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरण और हितलाभ वितरण।
Mp Top News: लाड़ली बहनों को जारी करेंगे किस्त
सीएम मोहन यादव पूरे मंत्रिमंडल के साथ दो दिन यहीं से सरकार चलाएंगे। सीएम 9 दिसंबर को लाड़ली बहना सम्मेलन में उपस्थित यहीं से 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में दिसंबर की किस्त जारी करेंगे।
जंगल सफारी और फिर कैबिनेट बैठक
खजुराहो में मुख्यमंत्री सीएम डॉ. यादव 9 दिसंबर की सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व, कुटनी रिसॉर्ट डैम तथा स्नेह फॉल का दौरा करेंगे। इसके बाद वे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। मंत्रिपरिषद के साथ वे आदिवासी संग्रहालय का भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाराजा छत्रसाल एवं सुरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्तियों का अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
