Contents
दिग्विजय ने किया डांस, तो पटवारी ने सैलून में बनवाई शेविंग
by Elections 2024: विजयपुर सीट के रण में अब कांग्रेस के निराले चुनावी रंग नजर आने लगे है.जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नाई की दुकान पर शेविंग कराते दिखे तो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार के दौरान डांस करते नजर आए
MP By Polls 2024: कांग्रेस नेताओं के निराले रंग
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज होती नजर आ रही है. यहां प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रहे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का वोटरों को लुभाने का नया अंदाज दिख रहा है. विजयपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनावी रैली के दौरान आदिवासी लोगों के साथ ठुमके लगाए. इस बीच पीसीसी चीफ ने एक लोकल दुकान पर पहुंचकर अपनी दाढ़ी बनवाई.
MP By Polls 2024: दिग्वजिय ने किया डांस पटवारी ने बनवाई दाढ़ी
विजयपुर उपचुनाव के प्रभारी कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी विजयपुर के वोटरों को लुभाते हुए देखे गये. दिग्विजय सिंह के साथ विजयपुर में चुनावी प्रचार के दौरान जीतू पटवारी का भी निराला अंदाज देखने को मिला. जीतू पटवारी एक सैलून पर पहुंचे और 13 नवम्बर को कांग्रेस को वोट करने की अपील की. इसपर दुकानदार ने पटवारी को पहले उससे दाढ़ी बनवाने का न्योता दिया. जीतू पटवारी सैलून पर दाढ़ी बनवाने बैठ गये.