
MP By-Election: बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना
MP By-Election: मध्यप्रदेश के बुधनी सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए गुरुवार को अपने प्रत्याशी राजकुमार पटेल का नामांकन दाखिल कराया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में पटवारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर गेंहू का समर्थन मूल्य 6000 रुपये करना है तो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है तो कांग्रेस को जीत दिलानी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी पर लगाम कसने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है।
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भरा नामाकंन

MP By-Election: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता ने सांसद रहते हुए पिछले पांच सालों में कोई ठोस काम नहीं किया है। उन्होंने केवल अपनी संपत्तियां जैसे ‘व्हाइट हाउस’ का निर्माण किया है जबकि जनता के हितों की अनदेखी की गई।
जीतू पटवारी ने साधा बीजेपी पर निशाना

MP By-Election: जीतू पटवारी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सीट कांग्रेस की है और इसे कांग्रेस ही जीतेगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इसके पहले बुधनी के दशहरा मैदान में आयोजित एक विशाल सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन आर्य ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था।