Contents
MP Budget: पुलिस विभाग में बंपर भर्ती का ऐलान, नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान
और जाने क्या-क्या…
MP Budget: मध्यप्रदेश में आज बुधवार 3 जुलाई को प्रदेश का बजट पेश होगा. मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश करेंगे. यह बजट तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने दो शायरी भी पढ़ी…’कल के नए सवेरे हैं हम, धरती की संतान हैं हम, श्रम से हम तकदीर बदलते, मानवता के अभिमान हैं हम।”मेहनत की राह पर चलते रहेंगे, गरीबी की अंधेरे को रोशनी में बदलते रहेंगे।’
Read More: हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम सरकार की अपील
MP Budget: बजट की बड़ी बातें…
पुलिस महकमे में 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी
सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की फीस को कम करेंगे।
पीएम आवास योजना के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4 हजार 900 करोड़ रुपए का प्रावधान
अभी 268 सरकारी आईटीआई हैं। इस साल 22 और आईटीआई खोले जाएंगे।
पीएम ई-बस योजना के तहत छह शहरों में 552 ई बसें चलाई जाएंगी
ये ई-बसें इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन व सागर में चलेंगी।
इस साल मंदसौर, नीमच और सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे।
2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान
महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए
ई-विधायक ऑफिस बनेंगे। इसके लिए हर विधायक को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।
MP Budget: बजट में किसे – क्या मिला
शिक्षा: 22 हजार 600 करोड़ रुपए
स्वास्थ्य: 21 हजार 144 करोड़ रुपए
खेल: 586 करोड़ रुपए
तीर्थ दर्शन योजना: 50 करोड़ रुपए
वन और पर्यावरण: 4 हजार 725 करोड़ रुपए
दुग्ध उत्पादक योजना: 150 करोड़ रुपए
गोशाला के लिए: 250 करोड़ रुपए
संस्कृति विभाग: 1081 करोड़ रुपए
अटल कृषि योजना में 11 हजार 65 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के लिए 10 हजार 279 करोड़ का प्रावधान
सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण,संधारण के लिए 13 हजार 596 करोड़
अटल कृषि ज्योति योजना में 10 हॉर्सपावर
ऊर्जा प्रभार में सब्सिडी के लिए 11 हजार 65 करोड़
हर जिले में होगा एक पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज
Watch this: Bigg Boss OTT 3: कौन हैं ये लोग, और क्या है ये