
बजट में गरीब, किसान, महिला और युवा पर विशेष फोकस
Madhya Pradesh Budget 2025: खबर राजधानी भोपाल से है जहां मध्य प्रदेश सरकार आगामी बजट के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है, जो कि 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश करेंगे। इस बार बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है। इसमें खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी की चार प्राथमिकताओं पर एमपी सरकार का रहेगा जानिए कौन कौन सी प्राथमिकताओं पर है…
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
गरीब, किसान, महिला और युवा। इसके अलावा, सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इसके साथ ही, भोपाल में एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की योजना भी प्रस्तावित की जाएगी। राज्य सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का अनुमान 15 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है, जो कि 2023-24 में 13 लाख 63 हजार करोड़ रुपये था।
मोहन सरकार के बजट से जुड़ी उम्मीदें
इस बजट से लोगों को कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। इसे मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट माना जा रहा है, क्योंकि 2024 में फरवरी में सरकार ने बजट पेश किया था, जो कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर अब पेश हो रहा है।
Read More:- Highest cancer death : चीन, अमेरिका और भारत में दुनिया में कैंसर से सबसे ज्यादा मौत
बजट सत्र की शुरुआत
Madhya Pradesh Budget 2025: बतादें की विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी, जिसमें राज्य के विकास दर, प्रति व्यक्ति आय और अन्य आर्थिक पहलुओं पर बाकायदा जानकारी दी जाएगी।