अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक मे जैन मंदिर प्रांगण में लगी दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई जिससे सभी दुकानों का सामान जल कर राख हो गया।यह आग कैसे लगी इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है,दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है,आग लगने के बाद हैं मंदिर प्रांगण में अफरातफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के लिए भी फोन किया पर फायर ब्रिगेड देर से पहुंची और पानी न होने की बात सामने आई जिससे गुस्साए लोगों ने फायर ब्रिगेड में पथराव कर दिया।
भीषण आग लग जाने से लाखों का सामान जल कर राख
देर रात अमरकंटक में स्थित जैन मंदिर प्रांगण में संचालित दुकानों पर भीषण आग लग जाने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया है आग लगी दुकानों में सामान्यतः महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के समान,बच्चो के खिलौने,घरेलू उपयोगी सामग्री मुख्यत: रही है आग जानी की चपेट में आई सभी दुकानें टीन शेड की बनी हुई रही है,बहुत से दुकानों में सामान के साथ रखा लाखों का कैस भी जल कर रख हो गया है।दुकानों में आग लगने की सूचना दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन आग बुझाने के लिए गई फायर ब्रिगेड देर से पहुंची जब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था जिससे गुस्साए दुकानदारों द्वारा फायर ब्रिगेड पर पथराव कर दिया स्थानीय लोग बताते है कि फायर ब्रिगेड देर से तो आई पर उस पर पानी नहीं था जिस पर लोगो ने गुस्सा दिखाया और पथराव किया।
आपको बता दे कि मां नर्मदा की उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में ठंड के दिनों में श्रद्धालु और सैलानी मौसम का लुफ्त उठाने भरी संख्या में पहुंचते है वही नए साल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु और सैलानी अमरकंटक पहुंचते है जिसको लेकर आगजनी के शिकार हुए दुकानदारों ने लाखों की खरीदी कर अपनी दुकानों को सामानों से भर कर सजाया था जो आगजनी से अब जल कर रख हो गया है।इस पूरी आगजनी की घटना में कुल 12 दुकानें आग की चपेट में आई है जिनका लाखों का नुकसान हुआ है इन दुकानदारों का कहना है कि इस घटना से हम सड़क पर आ गए है हमारे रोजीरोटी का एकमात्र सहारा ये दुकान ही रही है हमें नगर परिषद अमरकंटक द्वारा आगजनी में हुए नुकसान की भरपाई मुआवजे के रूप में भरपाई करके की जाए जिससे हम सभी दुकानदार फिर से अपनी नई शुरुआत कर सकें और अपनी रोजीरोटी कमा सकें। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को,कलेक्टर हर्षल पंचोली,पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और पीड़ितों से बात की और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
