एक परिवार के 4 लोग बीमार जिसमे 1 बच्चे की मौत हो गई मामला रतलाम के जड़वासा कलां गांव का है | जहां एक परिवार के 5 लोग बालम ककड़ी खाने के बाद बीमार हो गए और इनमें से पांच साल के बच्चे की मौत भी हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू दो बच्चियां भर्ती हैं और उनकी मां जनरल वार्ड में हैं। डॉक्टरों की माने तो सभी को फूड पॉइजनिंग हुई थी।
मांगीलाल पाटीदार (36) सोमवार शाम सैलाना-धामनोद रोड से बालम ककड़ी खरीदकर लाए थे और मंगलवार शाम को मांगीलाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर बालम ककड़ी खाई और अगले दिन सुबह करीब 5 बजे सभी को उल्टियां होने लगीं तो वे प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दवा देकर घर वापस जाने को कह दिया |
और तभी तकरीबन रात 3 बजे कविता, बेटी दक्षिता, साक्षी और बेटे क्रियांश को फिर उल्टियां होने लगीं। परिजन चारों को लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे। और वही सुबह 4 बजे डॉक्टरों ने 5 साल के क्रियांश को मृत घोषित कर दिया।
Contents
घर के पास ही मेडिकल स्टोर से लेकर दवा खाई थी
मृतक बच्चे की मां कविता ने बताया कि खाना खाने के बाद ककड़ी खाई थी। उसके बाद उल्टियां हुई। तो हमने पास ही के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाई, लेकिन उस दवा से कुछ असर नहीं हुआ।
सही इलाज मिलने में लंबा गैप होने से भी स्थिति बिगड़ी
मेडिकल कॉलेज डॉक्टर का कहना हैं की पांचों मरीज फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार होकर आए थे। और उन्हे सही इलाज न मिलने से भी स्थिति बिगड़ी। मृतक बच्चे जिसका नाम क्रियांश हैं उसका ब्लड सैम्पल लिया है, जांच करवाई जाएगी।
बालम ककड़ी का इफेक्ट नहीं मान सकते – डॉक्टर
मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक का कहना है कि बच्चे की मौत को सीधे तौर पर बालम ककड़ी खाने से हुई ये नहीं मान सकते। इसकी पैदावार में पेस्टीसाइट्स का उपयोग किया जाता है। डॉक्टर का कहना हैं की परिवार ने खाने से पहले ककड़ी को अच्छी तरह धोया नहीं होगा। उल्टी-दस्त के कारण बच्चों के शरीर में पानी की कमी आ जाती है, इससे भी मौत हो सकती है।