
MP BREAKING: रायसेन में अवैध शराब पर चला बुलडोजर, 2 करोड़ से अधिक की शराब नष्ट
MP BREAKING: रायसेन जिले के पठारी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ से अधिक की अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई दिसम्बर 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच अवैध शराब की बड़ी मात्रा को जब्त करने के बाद की गई जिनमें लोकसभा चुनाव के दौरान भी शराब की बरामदगी हुई थी।

ADO सुदीप तोमर ने की कार्रवाई

MP BREAKING: आवकारी अधिकारी बंदना पांडे और ADO सुदीप तोमर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई पूरी की गई। आबकारी वृत रायसेन, बरेली,बेगमगंज और ओबैदुल्लागंज के प्रभारी विवेक सक्सेना,राजेश विश्वकर्मा, रविंद्र अहिरवार और गौरव भद्र सेन इस अभियान में शामिल रहे।
2 करोड़ से अधिक के शराब में चला बुलडोजर

MP BREAKING: सूत्रों के अनुसार जिले भर में अवैध शराब का काला कारोबार फैल चुका है और शराब की दुकानों पर निर्धारित कीमतों से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही थी। आबकारी विभाग ने इसे गंभीरता से लेकर पूरे जिले में ऐसे कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनाई है।