MP BJP: भारतीय जनता पार्टी के एमपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद, विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें मप्र बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजदू रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं। उन्होंने बताया कि 2013-2014 के मुकाबले आज हमारी शिक्षा व्यवस्था में कई सकारात्मक परिवर्तन हो चुके हैं।
दिल्ली में वीडी शर्मा ने की प्रेस वार्ता
MP BJP: शर्मा ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद से मैकाले की शिक्षा पद्धति लागू थी लेकिन लंबे समय से हम सभी यह मांग कर रहे थे कि शिक्षा पद्धति में बदलाव किया जाए। नई शिक्षा नीति को लागू करने के साथ ही शिक्षा को समावेशी, सुलभ और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस नीति से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा मिला है और शिक्षा के स्तर में सुधार के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।