घटना से इलाके में मचा हड़कंप
Bird Flu Outbreak in MP: खबर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से है जहां बर्ड फ्लू को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है।बतादें कि जिले के झीक बिजुरी क्षेत्र के मैरटोला करौदी गांव में बीते कुछ दिनों से 100 से अधिक कौवों की रहस्यमयी मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं।
खेतों और घरों में मिले मरे हुए कौवे
वहां के मौजूदा लोगों ने बताया कि आसमान से मरे हुए कौवे खेतों और घरों के पास गिर रहे हैं। कई बार एक साथ दर्जनों कौवों को मरते हुए देखा गया। स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृत कौवों के सैंपल लिए गए।
सैंपल जांच में सामने आया बर्ड फ्लू

सैंपल जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने ऐहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पोल्ट्री फार्म से सैंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने लोगों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की अपील की है।
विभाग पूरी तरह अलर्ट है- डिप्टी डायरेक्टर
पशु चिकित्सक विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राम कुमार पाठक ने बताया कि बर्ड फ्लू पक्षियों में फैलने वाला एक संक्रामक रोग है, जो दुर्लभ मामलों में इंसानों को भी प्रभावित कर सकता है। विभाग पूरी तरह अलर्ट है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
प्रभावित क्षेत्र में लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर
Bird Flu Outbreak in MP: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं और लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक किसी भी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।
