Contents
देश में बांस उत्पादन में MP नंबर-1
MP Big News: बांस उत्पादन में मध्यप्रदेश ने नंबर वन का खिताब अपने नाम किया है.. भारतीय वन सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्यप्रदेश में 18,394 वर्ग किलोमीटर में बांस क्षेत्र है जो देश में सबसे ज्यादा है. प्रदेश के 25090 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बांस का रोपण हुआ है.
बांस उत्पादन में MP नंबर-1
देश में बांस क्षेत्र 15.0 मिलियन हेक्टेयर है. मध्यप्रदेश में 1.84 मिलियन हेक्टेयर है. एमपी में बांस क्षेत्र 847 वर्ग किलोमीटर, घना क्षेत्र 4046 वर्ग किलोमीटर, विरल क्षेत्र 8327 वर्ग किलोमीटर और पुन:उत्पादन 3245 वर्ग किलोमीटर में है, जो देश में सबसे ज्यादा है .
read More- Big scam in MP: सीएम किसान ब्याज माफी योजना में बड़ा घोटाला
MP Big News: बांस की खेती को दिया जा रहा बढ़ावा
मध्यप्रदेश राज्य में बांस मिशन के जरिए से बांस की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. बांस आधारित उद्योगों को विकसित किया जा रहा है, जिससे रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा किए जा सकें. बांस की खेती में नई तकनीकों और प्रौद्योगिकियों को अपनाया गया है.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
बांस रोपण के लिये 120 रुपये प्रति पौधा अनुदान
किसानों को कृषि क्षेत्र में बांस रोपण के लिये 120 रुपये प्रति पौधा अनुदान दिया जाता है, जो 3 वर्षों में 50:30:20 के अनुपात में दिया जाता है. निजी क्षेत्र में बांस रोपण को प्रोत्साहन करने के लिए 25 से 50 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है.