Contents
ASI हाईकोर्ट में पेश करेगी सर्वे रिपोर्ट
MP bhojshala survey: धार की भोजशाला में हुए सर्वे रिपोर्ट को ASI 15 जुलाई को हाईकोर्ट में पेश करेगी.जिसके बाद भोजशाला का सच सबके सामने आ जाएगा. एएसआई ने धार की भोजशाला में अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल करते हुए तकरीबन 1700 से अधिक अवशेष रिपोर्ट में सम्मिलित किए हैं. जो भी अवशेष मिले हैं, उसकी पूरी जानकारी के साथ एएसआई द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी.
Read More- FIR against IAS officer parents : पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ FIR
सर्वे 100 दिन से अधिक चला
धार की भोजशाला का सर्वे एएसआई ने बारीकी से किया है. अब इसकी रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है. 100 दिन से अधिक सर्वे किया गया. आर्कियोलॉजी सर्वे आफ इंडिया ने अलग-अलग तरह के अवशेष जब्त किए हैं. इसमें भोजशाला की दीवार, पिलर के साथ ही खुदाई के दौरान कुछ मूर्तियां मिली हैं. जिसमें ब्रह्मा जी की प्रतिमा, गणेश, नारायण और चारभुजा प्रतिमा भी शामिल हैं. एएसआई ने ये भी परखा कि ये अवशेष कितने प्राचीन हैं.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
MP bhojshala survey: कौन सा अवशेष किस काल का
कौन सा अवशेष किस काल का है, इसकी भी पूरी जानकारी एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखी है. इन तमाम तरह के दस्तावेजों को वह कोर्ट के समक्ष आने वाले 15 जुलाई को रखेगा. सर्वे रिपोर्ट को काफी अहम बताया जा रहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट इस पूरे मामले में सुनवाई करेगा. बता दें कि सर्वे के दौरान भी हिंदू व मुस्लिम पक्ष अपने-अपने दावे ठोकते रहे हैं. सर्वे के दौरान दोनों ही धर्मों को पूजा-पाठ की छूट दी गई थी.