MP BHIND: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही चर्चा में है। इस बार मामला एक मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ा है, जिसमें मरने वाले व्यक्ति का नाम ‘भिंड’ दर्ज कर दिया गया। यह अजीबो-गरीब प्रमाण पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिले की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

MP BHIND: अप्रैल 2025 में आवेदन किया
पूरा मामला भिंड शहर के चतुर्वेदी नगर कॉलोनी का है, जहां रहने वाले गोविंद के पिता रामहेत का निधन 8 नवंबर 2018 को हो गया था। हाल ही में परिवार को किसी दस्तावेज़ी काम के लिए डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने अप्रैल 2025 में आवेदन किया। इसके बाद 5 मई 2025 को भिंड तहसीलदार कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया।
MP BHIND: सर्टिफिकेट ने सभी को हैरान कर दिया
लेकिन जब यह प्रमाण पत्र आवेदक तक पहुंचा, तो उसमें मृतक के नाम की जगह ‘भिंड’ लिखा हुआ था। यानी, दस्तावेज़ के मुताबिक ‘भिंड’ की मृत्यु हो गई है। इस लापरवाही भरे सर्टिफिकेट ने सभी को हैरान कर दिया है।
MP BHIND:अजीब आदेशों और नोटिस के लिए सुर्खियों में रहा
MP BHIND: गौरतलब है कि भिंड जिला पहले भी ऐसे अजीब आदेशों और नोटिस के लिए सुर्खियों में रहा है। कुछ समय पहले CM हेल्पलाइन पर पीएचई विभाग ने एक शिकायतकर्ता को “पागल” और “सिर फोड़ने वाला” तक लिख दिया था। अब यह नया मामला प्रशासन की कार्यशैली पर एक और सवालिया निशान है।
सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही
फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग तहसीलदार कार्यालय की इस लापरवाही पर तंज कस रहे हैं।
