Contents
विधानसभा में चर्चा
MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का पांचवा दिन है. आज आम बजट को लेकर सदन में चर्चा हो रही है. इधर विपक्ष ने जल जीवन मिशन के मुद्दे पर सरकार को घेरा है
MP Assembly: उठा बड़ा मुद्दा
सांची से बीजेपी विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी बोले कि कई जगह ऐसी भी हैं, जहां नल लगे हुए हैं लेकिन पानी नहीं आता है। सांची विधानसभा क्षेत्र के 49 गांवों में इस तरह की दिक्कत है। जो काम पूरे बताए जा रहे हैं, उनकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाए।
Read More- Crime News 2024: शादी समारोह में खाने के लिए भिड़े लोग
MP Assembly: इस मंत्री का जवाब
इसके जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘आज ही निर्देश जारी करेंगे कि कलेक्टर बैठक करें और नल जल से पानी मिलने की व्यवस्था कराएं।’ उन्होंने कहा कि सांची विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख इंजीनियर को भेजकर जांच कराई जाएगी।
Read More- Crime News 2024: मध्य प्रदेश में बैठकर ऑस्ट्रेलियन नागरिक से ठगी
MP Assembly: हो रहा घोटाला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन में घोटाला हो रहा है। सरकार को कार्रवाई के लिए कहा जाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष इस पर व्यवस्था तय करें। विजयवर्गीय ने जवाब दिया, ‘प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्वारा इस तरह की बात करना उचित नहीं है। इसे विलोपित किया जाना चाहिए।’इस पर शोर-शराबे की स्थिति बनी तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टोका। तोमर ने कहा, ‘प्रश्नकाल के दौरान इस तरह की स्थिति नहीं बनने देनी चाहिए। अनुमति लेकर अपनी बात कहनी चाहिए।’ इससे असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
मदरसों का मुद्दा उठा
विधानसभा में बीजेपी विधायक अभिलाष पांडेय द्वारा संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 को खत्म करने के लिए अशासकीय संकल्प लाया जाएगा। यह मदरसों जैसी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार समाप्त करने से जुड़ा है।पांडेय ने कहा, ‘जो बच्चे मदरसों में पढ़ते हैं, उन्हें 10वीं-12वीं में ओपन स्कूल से परीक्षा देनी पड़ती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हम समान शिक्षा की बात करते हैं। मैं चाहता हूं कि अल्पसंख्यक बच्चे भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ पढ़ाई करें। उनका भविष्य उज्जवल बने, इस दिशा में मेरा ये कदम है।’