सीएम मोहन यादव दिल्ली तलब
MP Anti Naxal Operation:नक्सलवाद पर अंतिम प्रहार को लेकर दिल्ली में अमित शाह की अध्यक्षता में आज बड़ी बैठक होने जा रही है.जिसमे नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम इस बैठक में हिस्सा ले रहे है.जिसमें शामिल होने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव भी दिल्ली पहुंच चकु है.
नक्सल के खात्मे पर रणनीति
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अगले दो साल यानी मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का प्रण लिया है. जो भी राज्य इससे प्रभावित हैं, इससे निपटने में केन्द्र सरकार पूरी मदद करेगी. मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों से प्रभावित जिलों की संख्या 3 है. हालांकि, मंडला और डिंडौरी को गृह मंत्रालय ने कम नक्सल प्रभावित श्रेणी में रखा था, जबकि बालाघाट जिले को अति नक्सल प्रभावित जिले में रखा गया है.
MP Anti Naxal Operation:बालाघाट में सरकार पर नजर
अमित शाह ने आखिरी बार 6 अक्टूबर 2023 को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में नक्सली गतिविधियों को खत्म करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे. अभी तक 202 वामपंथी उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है. जबकि पिछले 9 माह में 723 वामपंथी उग्रवादियों ने सरेंडर किया है, वहीं 812 को गिरफ्तार किया गया है.
