MP Administrative reshuffle: भोपाल में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. प्रदेश सरकार जल्द ही बड़े स्तर पर तबादले करने जा रही है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं। संकेत हैं कि इस फेरबदल में ग्वालियर, रीवा, मैहर जैसे अहम जिलों की महिला कलेक्टरों को हटाकर अन्य महिला अधिकारियों को मौका दिया जाएगा, वहीं 2017 बैच के आईएएस अफसरों को पहली बार कलेक्टरी सौंपी जाएगी.मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर मंथन लगभग पूरा हो चुका है और अब सिर्फ अंतिम मुहर लगना बाकी है।
MP Administrative reshuffle: कॉन्फ्रेंस के बाद आएगा आदेश
सूत्र बताते हैं कि 21 जनवरी को मुख्य सचिव अनुराग जैन कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इस बैठक के तुरंत बाद तबादला सूची जारी हो सकती है. हालांकि 26 जनवरी के आसपास कुछ प्रशासनिक कारणों से सूची में हल्की देरी की भी संभावना जताई जा रही है.इस फेरबदल का असर सिर्फ जिलों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मंत्रालय और विभागाध्यक्ष स्तर पर भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
MP Administrative reshuffle: 2017 बैच को मिलेगी कलेक्टरी
सरकार इस साल 2017 बैच के आईएएस अधिकारियों को कलेक्टर बनाने की शुरुआत करने जा रही है। मुख्य सचिव कार्यालय में पदस्थ गुरुप्रसाद और डीके नागेन्द्र को इस साल कलेक्टर बनना लगभग तय माना जा रहा है.इसी बैच के रोहित सिसोनिया भी कलेक्टर बनने की दौड़ में थे, लेकिन इंदौर के दूषित पानी मामले में निलंबन के बाद वे सूची से बाहर हो गए हैं.सूत्रों के मुताबिक इस बैच से सुश्री अंजु अरुण कुमार, अभिलाश मिश्रा, कुमार सत्यम, सौरभ सोनवाने, योगेश तुकारात और राहुल नामदेव को भी कलेक्टरी मिलने की प्रबल संभावना है।
Also Read-यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया निरीक्षण
महिला कलेक्टरों में भी बदलाव के संकेत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में प्रदेश के 17 जिलों में महिला अधिकारियों को कलेक्टर बनाया गया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जाता है। इनमें ग्वालियर, रीवा, पन्ना, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, झाबुआ, सिवनी, शाजापुर, खरगोन, मैहर, अलीराजपुर, डिंडौरी, निवाड़ी, मंदसौर, बड़वानी, आगर-मालवा और रतलाम शामिल हैं।
अब इसी सूची में से करीब 5 महिला कलेक्टरों को बदले जाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर की रुचिका चौहान, रीवा की प्रतिभा पाल, नर्मदापुरम की सोनिया मीणा, झाबुआ की नेहा मीणा और निवाड़ी की जमुना भिड़े के तबादले हो सकते हैं.बताया जा रहा है कि इन पदों पर अन्य महिला अधिकारियों को मौका दिया जाएगा।
Also Read-भोपाल-इंदौर में हाई-प्रोफाइल एमडी ड्रग नेटवर्क का पुलिस ने किया पर्दाफाश
तीन संभागायुक्त भी बदल सकते हैं
तबादलों की यह लहर संभाग स्तर तक पहुंचेगी। भोपाल, ग्वालियर और रीवा संभाग के आयुक्त बदले जा सकते हैं।
भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को सचिव पद पर पदोन्नति मिल चुकी है। ऐसे में उन्हें भोपाल संभागायुक्त बनाए जाने या फिर मुख्यमंत्री कार्यालय में वापसी की अटकलें भी तेज हैं।
अब निगाहें सूची पर
प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि यह फेरबदल सिर्फ नाम बदलने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मैदानी स्तर पर सरकार की कार्यशैली और नियंत्रण को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम होगा। अब सबकी निगाहें उस सूची पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में तस्वीर साफ कर देगी।
