रिपोर्टर-अमित सेन
डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर टाकी नाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा होने से दो छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर एसडीएम रामबाबू देवांगन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों दोनो युवकों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है और बस को अपनी अभिरक्षा में ले ली है।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 18 P 0182 अमरकंटक की ओर से डिंडोरी आ रही थी उसी दौरान बाइक से डिंडोरी से छात्र आशीष झरिया और विवेक बंसल ग्राम सड़वाछापर के लिए रवाना हुए। तभी टाकी नाला के पास बस और बाइक आपस में टकरा गई। जोरदार टक्कर से बाइक सवार दोनो छात्र बुरी तरह घायल हुए जहां अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है की दोनों छात्र मेकल सुता कालेज में पढ़ाई कर रहे थे । वही घटना के बाद से परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच गए जहा माहौल गमगीन हो गया वहीं स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई परिजनों को शव का पीएम कराने में घंटों तक इंतजार करना पड़ा पीएम कक्ष में बिजली नहीं होने के कारण परिजनों को एमरजेंसी लाइट खरीद कर दिए जाने के बाद शाम लगभग सात बजे पीएम हो पाया
