MP का आखिरी चरण:8 सीटों कल होंगी वोटिंग

Spread the love

कहां कौन मजबूत,जानें सीटों का हाल

MP का आखिरी चरण:8 सीटों कल होंगी वोटिंग

MP का आखिरी चरण: 13 मई को देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान होना है,मध्यप्रदेश में ये लोकसभा का आखिरी चरण है.इस चरण में मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है.

इन सीटों पर वोटिंग

इंदौर

उज्जैन

धार

रतलाम

खरगोन

खंडवा

देवास

मंदसौर

इन आठ सीटों में इंदौर को छोड़कर बाकी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर है। इन सीटों के 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटर ईवीएम का बटन दबा कर करेंगे।उम्मीदवारों में 69 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी है.जिनके भाग्य का फैसला 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता करेंगे।

MP का आखिरी चरण: वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने निर्वाचन की अपील

MP का आखिरी चरण: निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर वोटिंग के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। आयोग का फोकस महिला वोटों पर रहेगा। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और स्व-सहायता समूह की मदद महिला वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। 

Read More: https://www.youtube.com/shorts/IH59s4cS7Fs?feature=share

MP का आखिरी चरण: 8 लोकसभा सीटों का हाल

MP का आखिरी चरण: सबसे पहले बात आर्थिक राजधानी इंदौर की,इस सीट पर कांग्रेस के मैदान छोड़ने से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। लेकिन

फिर भी शंकर लालवानी ने अपने प्रचार प्रसार जारी रखा है, कांग्रेस ने जनता से अपील की है कि वो NOTA का बटन दबाकर बीजेपी को सबक सिखाए.

दूसरी सीट उज्जैन की बात की जाए तो,ये सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. ये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह क्षेत्र भी है।बीजेपी यहां सबसे ज्यादा मजबूत है।

रतलाम सीटी पर कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया मैदान में हैं,लेकिन चुनाव से एन वक्त पहले भूरिया के दो पत्नियों वाले बयान से फिर सुर्खियों में है, बीजेपी यहां मोदी की गारंटी के भरोसे है.

खंडवा: कांग्रेस से नरेंद्र पटेल का गुर्जर दांव कामयाब होता नहीं दिख रहा है।हालांकि मुस्लिम वोटर्स का रुझान कांग्रेस की तरफ दिख रहा है,लेकिन राममंदिर और 370 जैसे मुद्दों से बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है।

खरगोन में बीजेपी के सांसद गजेंद्र पटेल के सामने कांग्रेस ने पोरलाल खरते को मैदान में है, अगर पोरलाल ने बड़वानी-सेंधवा के आदिवासी वोटर्स में सेंध लगाई तो नतीजे भी चौंकाने वाले हो सकते हैं।

देवास: यहां भी वोटों का ध्रुवीकरण होता नजर आ रहा है। बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी हिंदुत्व के एजेंडे पर हैं।

मंदसौर:  इस सीट पर बीजेपी मजबूत दिख रही है। कांग्रेस 2009 में आखिरी बार चुनाव जीती थी।

धार: भोजशाला मंदिर या मस्जिद, यह मुद्दा चुनावी बन गया है। वोट बैंक के लिहाज से कांग्रेस यहां सबसे मजबूत है,लेकिन बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे से हवा का रुख बदला हुआ दिख रहा है.

 

 

Read more: Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी 14 मई को पुष्य नक्षत्र में करेंगे नामांकन

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !