
Mouni Roy Surgery Trolled
Mouni Roy Surgery Trolled: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने स्टाइलिश लुक की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती है, जिससे वह हमेंशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं। अपने एक्टिंग के साथ – साथ अपने खूबसूरती के लिए भी काफी फेमस हैं। वहीं हाल ही में मौनी रॉय ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उनका चेहरा काफी अलग लग रहा है, जिसके बाद वो सुर्खियों में बनी हुई। कुछ का कहना है, उन्होंने फिर से सर्जरी करवाई है।
Read More: Sikandar Review: सलमान का ईद पर फैंस को तोहफा, खुश हुए लोग..
आपको बता दें कि, मौनी ने अपनी फिल्म भूतनी के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें मौनी को देखकर लोग हैरान रह गए।
Mouni Roy Surgery Trolled: मौनी ने क्या फिर करवाई चेहरे की सर्जरी..
एक्ट्रेस को उनकी नई फिल्म “भूतनी” के ट्रेलर के लांच इवेंट में देखा गया, जिसमें वो ग्रे कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आई। उसमें उन्होंने ग्रे कलर की साड़ी के साथ गोल्डन कलर का ईयररिंग पहन रखा है, जो उनके लुक को और निखार रहा है, साथ ही मौनी ने अपने बालो को खुला रखा है, और लाइट मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
लेकिन इस इंवेट में उनके चेहरे में काफी बदलाव नजर आ रहा था, बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस न तो खुलकर हंस पा रहीं है, न ही वो आईब्रो मूव कर पा रही थी। उन्हें देख फैंस हैरान रह गए।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन..
मौनी रॉय ने हालहि में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें उनको देख यूजर्स ने कुछ इस तरह से कमेंट किए..एक ने लिखा कि- “कुछ पल का आकर्षण सब कुछ मोह माया है दूर है राधे-राधे”, दूसरे ने लिखा कि- What happened to your forehead and eyebrows, तीसरे ने लिखा कि- कॉस्मेटिक सर्जरी खराब करने का नतीजा तो वहीं चौथे यूजर ने लिखा- पूरा चेहरा ही बिगाड़ लिया। एक ने लिखा कि- फेस सर्जरी का रिएक्शन हो रहा है। अब पता चलेगा कि नेचुरल ब्यूटी क्या होती है। किसी ने लिखा- Bahot hi bakwas face, कुछ इस तरह से यूजर्स कर ट्रोल कर रहें हैं।
Mouni Roy Surgery Trolled: ट्रेलर का वीडियो किया शेयर..
मौनी की नई फिल्म भूतनी जल्द रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर का वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में किया है, जिसके कैप्सन में फिल्म की रिलीज डेट बताई है। उन्होंने फिल्म के कैप्शन में लिखा कि-
“मचेगा तांडव, होगा बवाल! मोहब्बत के इस खौफनाक खेल में, बाबा लगाएंगे सबकी वाट! ❤️🔥
18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली द भूतनी की दुनिया में एक विशाल डरावनी सवारी के लिए तैयार हो जाइए।”
आपको बता दें कि मौनी रॉय की फिल्म भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म डर और हंसी का अनोखा मिक्स है।
View this post on Instagram