
Indore Police: Mother reached the police station with her son with drums, thanked the police in a unique way.
Indore Police: मध्यप्रदेश के इंदौर में खजराना थाना एक अनोखी घटना का गवाह बना जी हां ये हम नहीं कह रहे….एक ऐसी कहनी आपको बताने जा रहें हैं जिसे पढ़कर आप भी पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करेंगे…. कहानी ये है कि जब एक मां अपने बेटे के साथ ढोल-नगाड़े और फूलों माला लेकर थाने पहुंची। इस नजारे ने वहां के मौजूद पुलिस कर्मियों को हौरान कर दिया। आपको बतादें कि खास बात यह थी कि मां किसी शिकायत को लेकर नहीं,बल्कि पुलिस का आभार जताने आई थी।
पुलिस ने बरामद की थी बेटे की चोरी हुई बाइक

Indore Police: आपको बतादें कि पुलिस ने मां के बेटे की चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की थी। इससे खुश होकर मां ने अनूठे अंदाज में पुलिस का धन्यवाद करने का फैसला किया। गुरुवार की रात मां और उसका बेटा ढोल-नगाड़े के साथ थाने पहुंचे।उनके हाथों में फूलों की माला थी और खुशी के आंसू उनकी आंखों में छलक रहे थे।
Indore Police: थाने में प्रवेश करते ही मां ने थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें माला पहनाई और धन्यवाद किया।
बड़ी मुश्किल से खरीदी थी मां ने बेटे के लिए बाइक
Indore Police: मां जिसका नाम परवीन बी है, ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत कर पैसे जोड़े औऱ बड़ी मुश्किल से टू-व्हीलर खरीदी थी। 10 अक्टूबर 2024 को उनकी सीडी डीलक्स बाइक चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट खजराना थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सीहोर की एक वाहन चोर गैंग को पकड़ा और उनके पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली। इसके बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर बाइक को फरियादी को सौंप दिया गया।
पुलिस सेवा का मिला सम्मान

Indore Police: थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने कहा कि लोगों की सेवा करना पुलिस का कर्तव्य है लेकिन जब जनता इस तरह प्यार और सम्मान देती है तो यह बहुत खुशी की बात होती है। इस घटना ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत कर दिया है और यह दर्शाता है कि सकारात्मक प्रयासों की सराहना करना समाज में कितना महत्वपूर्ण है।