Mother kills Son in Gwalior: ग्वालियर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। दो साल पहले एक ज्योति राठौर नाम की एक औरत ने अपने ही बेटे को 2 मंजिला से नीचे फेंक दिया था, जिससे चलते 3 साल के मासूम की मौत हो गई। हत्या मामले में अब अपर सत्र न्यायालय से फैसला सामने आया है, दोषी मां को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
बल्कि सबूतो की कमी की वजह से प्रेमी उदय को बरी कर दिया गया है।
क्या है मामला?
यह मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 28 अप्रैल 2023 का है। एक ज्योति राठौर नाम की औरत का पड़ोस के एक व्यक्ति उदय इंदौलिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में एक दिन ज्योति प्रेमी के साथ छत पर थी, उस बीच उसका 3 साल का बेटा जतिन छत पर पहुंच गया और ज्योति को प्रेमी के साथ आपत्ति जनक हालत में देख लिया। तो ज्योति को लगा इस बात कहीं बच्चा किसी को बता न दें तो उसने बेटे को 2 मंजिले छत से नीचे फेंक दिया।

बच्चे की गई जान
ऊंचाई से गिरने की वजह से बच्चे को गंभीर चोटे आई , उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। पहले सब इसे हादसा मान रहें थे। लेकिन फिर एक दिन महिला ने खुद हत्या की बात कबूल ली।
कैसे हुआ खुलासा?
जतिन के मौत के बाद ज्योति डरी- डरी रहने लगी वो रातों में अचानक घबराकर जाग उठती थी। तब पति ध्यान सिंह को लगा कि शायद बेटे की मौत की वजह से वो सदमे में है, लेकिन असली वजह तो कुछ और ही थी, ज्योति की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ने लगी। डॉक्टरों को दिखाने पर भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
दरअसल, हत्यारी मां को हर रोज सपने में उस का बेटा दिखाई देता था, ज्योति को लगने लगा था कि बेटे की आत्मा घर में भटक रही है। इस डर की वजह से एक दिन उसने पति के सामने जुर्म खुद कबूल कर लिया। उसने पति को बताया कि – उसने गुस्से में बेटे को छत से धक्का दे दिया था।
फिर पति ने ज्योति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और जांच में पता चला की पत्नी का किसी और से अफेयर था। पति की सूझ – बूझ और पुलिस की मदद से हुआ पूरा खुलासा।

