Mother elopes with lover in Shravasti: खबर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से है जहां सास-दामाद के भागने की घटना चर्चा में है,इसी बीच यूपी के श्रावस्ती में चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला सिर्फ भागने तक सीमित नहीं रहा,महिला अपने साथ लाखों के जेवरात, नकदी और अब पति को जान से मारने की धमकी तक दे रही है। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
read more: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे साउथ के हीरो यश,भस्म आरती कर लिया बाबा का आशिर्वाद

पत्नी प्रेमी संग फरार, घर से कैश और जेवरात भी ले गई
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के कामलाभारी खड़ेला गांव निवासी वासुदेव ने बताया कि उसकी पत्नी राजेश नामक युवक के साथ फरार हो गई। जाते समय वह घर में रखा करीब 80 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवरात भी साथ ले गई।
पुलिस में शिकायत, फिर मिली ‘नीला ड्रम कांड‘ जैसी धमकी
बतादें कि वासुदेव ने जब गिलौला थाने में पत्नी की शिकायत की, तो महिला ने अपने प्रेमी राजेश के साथ मिलकर उसे डराना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने ‘नीले ड्रम’ का जिक्र करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।
पहले भी दे चुकी है जहर देने की कोशिश
वासुदेव का कहना है कि उसकी पत्नी पहले भी उसे मारने की कोशिश कर चुकी है। उसने एक बार चूहे मारने की दवा तक खिलाने की कोशिश की थी। अब प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची जा रही है।
मेरठ के चर्चित ‘नीला ड्रम कांड’ से मिलती है कहानी

ये मामला मेरठ के उस चर्चित हत्याकांड से मेल खाता है, जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी और शव को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया था। सोशल मीडिया पर ये ‘नीला ड्रम कांड’ के नाम से वायरल हुआ था।
पुलिस जांच में जुटी, महिला की तलाश जारी
Mother elopes with lover in Shravasti: पीड़ित वासुदेव की शिकायत के आधार पर गिलौला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश की जा रही है। फिलहाल, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की बात कही जा रही है।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirror app
संवाददाता,अतुल पांडेय, श्रावस्ती,UP
