गोली लगने से एक की मौत, एक घायल
प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी चंबल में फायरिंग की घटनाए कम होने का नाम नहीं ले रही. मंजर मुरैना जिले हिंगोना खुर्द का है.जहां गोलियां तो ऐसी चली जैसे बच्चे पटाखे चलाते हैं. जगमोहन का पुरा गांव का है. DJ बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान फायरिंग की गई. गोली लगने से संजय जाटव की मौके पर मौत हो गई, दूसरा युवक रानू दौनेरिया गोली लगने से घायल हो गया.
डीजे बजाने से रोकने पर धांय-धांय
गोली लगने से घायल युवक को मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है. हिंगोना मजरा के जगमोहन का पुरा गांव में कुछ युवक अपने साथ वाहन में DJ के साथ निकल रहे थे. गांव में एक घर के सामने से डीजे वाहन गुजरा तो कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. लोगों ने DJ बजाने से रोका तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. झगड़ा बढ़ा तो डीजे बजाने का विरोध कर रहे पक्ष के एक युवक ने फायरिंग कर दी.
गांव में भारी फोर्स तैनात
गोलीकांड की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस, ADM, ASP सहित तमाम अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ हिंगोना गांव पहुंचे. पीड़ित पक्ष के लोग संजय के शव को पुलिस के हवाले नहीं कर रहे थे. उनकी मांग थी कि गोली मारने के आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.
10 लोगों पर FIR
पीड़ित पक्ष ने अधिकारियों से मांग की कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए. आरोपियों को तुरंत पकड़ा जाए. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद देर रात परिजनों ने शव उठाने दिया. डेडबॉडी का पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Read More:- Baby Elephant Viral: मां ने दिया सहारा नन्हें हाथी ने जीत ली जंग
Watch Now:- Nation Mirror सरकार से करता है अपील ‘अवैध को करें वैध
