Morena Violence: मुरैना के देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुन पुरा में खेत की मेड़ पर तार फेंसिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने लाठियों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया
Morena Violence: घर में घुसकर तोड़फोड और पिटाई का वीडियो वायरल
आरोप है कि गुर्जर पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने घर में घुसकर सिकरवार दंपति (पति-पत्नी) की बेरहमी से पिटाई की और घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है।
Morena Violence: तार फेंसिंग पर विवाद, अशोक सिकरवार के घर पर हमला
अर्जुन पुरा निवासी अशोक सिकरवार अपने खेत में आवारा पशुओं से बचाव के लिए तार फेंसिंग कर रहे थे। इसी बात पर गांव के ही प्रताप गुर्जर, बबलू गुर्जर और धीरज गुर्जर ने आपत्ति जताई। रविवार सुबह (22 दिसंबर) विवाद बढ़ा तो गुर्जर पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया, जवाब में सिकरवार पक्ष ने भी पत्थर फेंके। उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन शाम होते-होते धीरज गुर्जर ने अपने 25-30 साथियों को बुला लिया और अशोक के घर पर धावा बोल दिया।
पीड़ित का आरोप: मंत्री के मीडिया प्रभारी के दबाव में पुलिस निष्क्रिय
घायल अशोक सिकरवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जिस प्रताप गुर्जर पर वह मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, वह कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना का मीडिया प्रभारी है।
अशोक का आरोप है कि थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर भी आरोपियों के सजातीय हैं, इसलिए दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहे। अशोक ने बताया कि विवाद 7 दिन से चल रहा था, जब वे थाने गए तो टीआई ने आवेदन लेने से मना कर दिया था और समझौता कराने की बात कही थी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी।
