Morena traffic policeman viral video: रविवार रात मुरैना के पुराना बस स्टैंड चौराहे पर एक ट्रैफिक आरक्षक ने मूंगफली के ठेले वाले से खरीदी मूंगफली खरीदी लेकिन जब ठेले वाले ने पैसे मांगे, तो सिपाही ने वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे धमका दिया और बोला की “मेरी ड्यूटी वहीं रहती है, जहां तू ठेला लगाता है। चालान कर दूंगा।” ये विडियो एक बाइक सवार युवक ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

Read More:-Morena Violence: दो पक्षों में पथराव और झड़प का वीडियो वायरल

Morena police viral video: खाकी वर्दी का रौब, नहीं दूंगा पैसे !
मिली जानकारी की अनुसार आरक्षक सुरेंद्र माहौर ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं और रविवार रात करीब 9 बजे पुराना बस स्टैंड चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे तभी सड़क से गुजर रहे एक मूंगफली के ठेले वाले को रोका और मूंगफली ली और जब गरीब ठेले वाले ने पैसे मांगे, तो आरक्षक ने धमकाते हुए कहा- “मेरी ड्यूटी वहीं रहती है, जहां तू ठेला लगाता है। चालान कर दूंगा।” बस फिर बिना पैसे दिया वहा से चला गया और ठेले वाला भी डरकर बिना पैसे लिए चला गया

ठेले वाले का कहना हैं की कभी पैसे नहीं देती पुलिस
ये सब घटना के बाद जब ठेले वाले से पूछा तो उसका दर्द छलक पड़ा। उसने कहा- “पुलिसकर्मी कभी किसी के पैसे देते हैं क्या? मैंने तो पैसे मांगे थे, लेकिन आरक्षक ने अपनी ड्यूटी का हवाला देकर धमका दिया और पैसे नहीं दिए।”

Visit This: घोड़े की नाल की अंगूठी किन लोगों को करना चाहिए धारण!
Morena traffic policeman viral video: जब ये बात अधिकारी तक गई तो क्या बोले !
ट्रैफिक थाने के इंचार्ज (TI) संतोष सिंह भदौरिया ने इस मामले पर कहा- “ऐसा कुछ नहीं हुआ होगा। पुलिस आरक्षक मूंगफली के पैसे क्यों नहीं देगा? हम सभी सामान खरीदते हैं, तो पैसे देते हैं। फिर भी अगर वीडियो सामने आया है, तो मैं मामले को दिखवाता हूं।” आखिर ऐसा विडियो सामने आते ही क्यूँ हैं कभी खाकी वर्दी को शराब पीकर बदनाम किया जाता हैं तो कभी किसी गरीब को सताते हुए ये जनता की रक्षा के लिए हैं न की उनको परेशान करने के लिए
