
संवाददाता – योगेश पाराशर
मुरैना जिले में महुआ थाना क्षेत्र के रुधावली गांव के एक घर में अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है , जहां से भारी मात्रा में बने हुए पटाखे व विस्फोटक पुलिस ने जब्त किए हैं। इस मामले में 74 वर्षीय अल्ले खान, बहू जरीना और पौता शैलेंद्र खान पर केस दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार बता दे कि मुखबिर की सूचना के बाद महुआ पुलिस ने एक घर में दबिश दी , जिसमें कुछ लोग पटाखे बनाते हुए मिले। घर की तलाशी ली तो दो कमरों में पटाखे , बिस्फोटक व पटाखे बनाने का सामान भरा हुआ था। एक कमरे में 13 बोरियाें में बने हुए पटाखे , तीन बोरियों में दीवाल पटाखे , पांच बोरियों में पटाखे बनाने के लिए कागज के खाली खोल मिले। दूसरे कमरे में एक कार्टन में आठ किलो पोटास , डेढ़ किलो गंदक , तीन किलो काला पाउडर , दो किलोग्राम सफेद पाउडर , बोरों में भरी पतली रस्सियां मिलीं। जब्त हुए सामान की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। जिन कमराें में पटाखे-विस्फोटक भरे हुए थे, उनमें बिजली नहीं थी। यह पटाखे दीपावली के लिए बनाए जा रहे थे, जिन्हें अंबाह-पोरसा और मुरैना में सप्लाई किया जाता। वही महुआ पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ,