Morena Honor Killing: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। यहां 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की प्रेम संबंधों के चलते पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि छात्रा का गैर समाज के युवक से प्रेम प्रसंग था, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं था।
Morena Honor Killing: ऑनर किलिंग की आशंका
सरकार के लाख प्रयास करने के बावजूद भी चंबल अंचल में ऑनर किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार शाम मुरैना जिले में ऑनर किलिंग का एक नया मामला सामने आया है पिता ने न केवल बेटी की निर्मम हत्या की, बल्कि सबूत मिटाने के लिए उसका शव बागचीनी थाना क्षेत्र में स्थित क्वारी नदी में बहा दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार के अन्य सदस्य फरार हो गए। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो केवल पिता बंटू सिकरवार मौजूद मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
पिता ने की गोली मारकर बेटी की हत्या
Morena Honor Killing: पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस चौथे दिन मृतक छात्रा के घर पहुंची और पिता को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया. किशोरी के शव को तलाश करने एसडीआरफ की टीम ने क्वारी नदी में रेस्क्यू शुरू कर दिया है, लेकिन रात के अंधेरे में रेस्क्यू रोक दिया गया. रविवार की सुबह से दोबारा रेस्क्यू किया जा रहा है. पुलिस मृतक छात्रा के पिता को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.
Read More: जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
मृतक छात्रा का पिता प्राइवेट स्कूल संचालक बताया गया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि 23-24 सितंबर की रात घर से गोली चलने की आवाज सुनी गई थी, और इसके बाद से 19 वर्षीय लड़की दिखाई नहीं दी। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस और सीएसपी दीपाली चंदोरिया मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की।
Morena Honor Killing: गैर समाज के युवक से था युवती का अफेयर
पूछताछ में छात्रा के पिता ने बताया कि…
”वह पेशे से स्कूल संचालक हैं. उसकी बेटी 12वीं क्लास की छात्रा थी. उसका गैर समाज के युवक से चक्कर चल रहा था. उसे कई बार समझाया गया, लेकिन उसने एक बात नहीं मानी. इसलिए विगत 23-24 सितंबर की रात उसकी गोली मारकर हत्या कर शव को बागचीनी थाना क्षेत्र में अपने पैतृक गांव गलेथा के भगवान सिंह का पुरा ले गए. यहां पर शव को क्वारी नदी में बहा दिया.”

Morena Honor Killing: पुलिस ने शव किया बरामद
रवि के इस खुलासे के बाद पुलिस शनिवार को ही नदी किनारे उस जगह पहुंची, जहां उसने दिव्या का शव फेंका था। एसडीईआरएक की मदद से पानी में तलाश शुरू की गई। अंधेरा होने तक शव नहीं मिला तो अभियान रोक दिया गया।रविवार सुबह तलाशी अभियान फिर शुरू किया गया। सुबह करीब 10 बजे दिव्या का शव नदी में मिल गया।
Read More:- Best life changing habits: ज़िंदगी को आसान बनाने वाले 5 छोटे बदलाव जो आपकी सोच ही बदल देंगे.
