Morena Drunk man VIdeo: मध्यप्रदेश के मुरैना से एक वीडियो सामने आया है। एक काले रंग की स्कॉर्पियो से आए एक शराबी युवक ने जमकर हंगामा किया। शराबी युवक ने मजदूरी कर लौट रहे हाथ ठेला मजदूर के ठेले में रखे सामान को सड़क पर फेंक दिया।

शराबी को सिखाया सबक
युवक को हंगामा करते देख वहां से गुजर रहे युवक ने उस शराबी युवक को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जम कर मारपीट कर दी। इसके बाद स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए और उस शराबी युवक को सबक सिखाया। मामला मुरैना के बैरियर चौराहे का है।



Morena Drunk man VIdeo: वीडियो आया सामने
हंगामे और पिटाई का वीडियो सामने आया है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास इससे जुड़ी काेई शिकायत नहीं पहुंची। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।
Read More: Ganjbasoda News: किशोरी से छेड़छाड़, मुस्लिम युवक को पुलिस ने पकड़ा, इलाके में जुलूस निकाला
