
Morena crime news: मुरैना के अंबाह का युवक खुद को मारी गोली,हुई मौत
Morena crime news: एमपी के मुरैना जिले के अंबाह में बीच बाजार में एक युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। घटना परेड चौराहे की है जहां पुलिस को घटनास्थल पर कट्टा और खाली कारतूस मिला है।
घबराकर भागे बाकी साथी

Morena crime news: अंबाह SDOP रवि भदौरिया ने बताया कि तीन बाइक से कुछ युवक चौराहे पर पहुंचे थे,इनमें से एक युवक गौरव सखवार नाम का बाइक पर बैठा था। सभी अपने बाइक से उतरे इसी बीच गौरव सखवार ने जब जेब से कट्टा निकालकर खुद को गोली चला दी। गौरव सखवार वहीं गिर पड़ा उसके बाद उसके साथी घबराकर बाइक से भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया और यह पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई।
अंबाह पुलिस जांच में जुटी

Morena crime news: मामले में पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल केस दर्ज कर जांच की जा रही है। परिजन के भी बयान लिए जा रहे हैं। गौरव सखवार पेशे से मजदूर था। वह नल फिटिंग का काम करता था।