Contents
बाइक सवार बंदूकधारियों ने की लूट
Morena Crime News: मुरैना में निजी कंपनी के सेल्समेन की वैन को रोककर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि सेल्समैन पर कट्टा तानकर 32 हजार की लूट की गई है.
सेल्समेन की वेन रोककर लूट
मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोडक्ट की डिलेवरी कर वापस लौट रही वैन को बाइक सवार 3 बदमाशों ने रोक लिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वैन में सवार तीनों सेल्समैन पर कट्टा अड़ाकर उनसे मारपीट की और 32 हजार रु नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना मंगलवार की रात दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान और सिरमिती गांव के बीच की बताई जा रही है.
Read More- Ind vs Ban 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कल, क्या होगी प्लेइंग 11
Morena Crime News: बंदूक की दम पर 32 हजार लूटे
जानकारी के मुताबिक मुरैना के नैनागढ़ रोड निवासी कामिश अग्रवाल के पास निजी कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है. मंगलवार को उनकी डिलीवरी वैन लेकर सेल्समैन शैलेंद्र उमरिया अपने हेल्पर संदीप और भोला के साथ निकला था. तीनों सिहौनिया और खडियाहार क्षेत्र में कंपनी के प्रोडक्ट की डिलीवरी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मिरघान और सिरमिती गांव के बीच 3 बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में वैन के आगे बाइक खड़ा कर रोक ली. जिसके बाद कट्टा अड़ा दिया और 32 हजार लूट ले गए. इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की गई.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में दिमनी थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने कहा, ” एक आवेदन आया है, जिसमें बताया गया है कि बाइक सवार लोग रुपए ले गए हैं. हम इसकी जांच कर रहे है और सेल्समैन से भी पूछताछ की जा रही है.