बीजेपी नेता कार हादसा: मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में शुक्रवार की शाम अचानक चीख-पुकार मच गई। घर के बाहर अलाव ताप रहे लोगों को क्या पता था कि कुछ ही पलों में एक तेज रफ्तार कार उनकी जिंदगी उलट-पुलट कर देगी। पोरसा-जोटई रोड बायपास चौराहे पर एक कार बेकाबू होकर सीधे उन लोगों पर चढ़ गई, जो सड़क किनारे बैठे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि लोग उछलकर कई फीट दूर जा गिरे।
बीजेपी नेता कार हादसा: संभलने का भी नहीं मिला मौक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि पांच लोग घायल हालत में सड़क पर पड़े हैं।
बीजेपी नेता कार हादसा: आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा का नगर मंडल अध्यक्ष
कार चला रहा व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं, बल्कि भाजपा युवा मोर्चा का नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दीपेंद्र भदौरिया शराब के नशे में था और तेज रफ्तार के कारण कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपी नेता को वहीं पकड़कर जमकर पीटा गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ।
पुलिस हिरासत से फरार
लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के कुछ ही देर बाद आरोपी फरार हो गया। जैसे ही यह खबर फैली, माहौल और तनावपूर्ण हो गया। नाराज लोगों ने हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा दिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
घायलों में एक ही परिवार के तीन सदस्य
रामदत्त राठौर (65)
गिर्राज राठौर (22)
कमलेश राठौर (50)
अभिषेक तोमर (23)
11 वर्षीय बच्चा अन्नू / अर्णव लक्षकार
सभी घायलों को पहले पोरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुरैना रेफर किया गया।
Also Read- Viral News: मुरैना वकील सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, पढ़ी ये किताब
Also Read-सरकारी विमान के कथा करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, वर्दी में पुलिसकर्मी ने छुए पैर
