Morena में धौर्रा गांव से पोरसा कस्बे में सामान लेने आई महिला सब्जी मंडी की तरफ अस्पताल से होकर जा रही थी, तभी पीछे से आए तीन बदमाशों ने उसका पर्स छीना और भाग गए। लक्ष्मी ने पीछा कर एक बदमाश को धर दबोचा। महिला को उलझते देख भीड़ जमा हो गई। जिसने पकड़े गए बदमाश की जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस अब पर्स लेकर भागे बदमाश के साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक धौर्रा निवासी महिला लक्ष्मी बाजार आई थी। गाड़ी से उतरकर वह पैदल ही अस्पताल के रास्ते सब्जी मंडी की ओर सामान लेने जा रही थी। भी तीन युवक दौड़ते हुए आए और उसका पर्स छीनकर ले गए। लक्ष्मी चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़ी और एक बदमाश को धर दबोचा। लक्ष्मी को देखकर भीड़ ने भी उसे दबोचकर मारपीट कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई और उससे साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
