Moradabad restaurant fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देर रात बड़ा हादसा हुआ। रामपुर रोड स्थित कटघर क्षेत्र में एक तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि एक-एक करके रेस्टोरेंट में रखे 5 गैस सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए। हादसे में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि रेस्टोरेंट मालिक की मां माया श्रीवास्तव (65) की मौत हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आतिशबाजी से गिरी चिंगारी
पुलिस के मुताबिक रेस्टोरेंट के ठीक बगल में शादी समारोह चल रहा था। रात करीब 10 बजे द्वारचार के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। तभी एक जलता हुआ पटाखा उड़कर रेस्टोरेंट की छत पर जा गिरा। छत पर रखे सामान ने तुरंत आग पकड़ ली और आग देखते ही देखते दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई। रेस्टोरेंट में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वहां धुआं भर गया और अफरा-तफरी मच गई।

Moradabad restaurant fire: 16 लोगों को किया रेस्क्यू
आग लगने के समय रेस्टोरेंट में करीब 16 लोग फंस गए। धुआं इतना ज्यादा था कि सीढ़ियों से निकलना मुश्किल हो गया। हिम्मत करके लोगों ने खिड़कियां तोड़ीं, उसी रास्ते कुछ लोग बाहर निकले। एक व्यक्ति पहली मंजिल से जान बचाने के लिए कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिसवालों ने कंधे पर उठाकर किया रेस्क्यू
फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, वहीं पुलिस टीम ने सीढ़ियों और रस्सियों के सहारे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। कई लोगों को पुलिसवालों ने कंधे पर उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल विभाग की 6 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पड़ोसी गैराज भी चपेट में
रेस्टोरेंट के किचन में रखे 5 LPG सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए, जिससे आग और भयावह हो गई। सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक सुनी गई और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए। आग की चपेट में बगल में स्थित एक गैराज भी आ गया। गैराज में रखे वाहनों और सामान को नुकसान पहुंचा।

मालिक की फैमिली भी झुलसी
Moradabad restaurant fire: हादसे में रेस्टोरेंट मालिक के भाई की पत्नी और बच्चे भी झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है।
Indore fire: इंदौर में पार्किंग स्टेशन की पुलिया के नीचे लगी आग, डेढ़ घंटे में पाया गया काबू
इंदौर के संजय सेतु पर बने टू-व्हीलर पार्किंग स्टेशन के नीचे शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुल के नीचे बनी झोपड़ीनुमा संरचना और कचरे में आग भड़क उठी, जिसकी लपटें ऊपर तक दिखाई देने लगीं। देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए।

फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दोपहर 3:45 बजे प्राप्त हुई। पूरी खबर…
