मॉनसून सत्र 2025: हंगामे से लोकसभा स्थगित
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र अब तक विवादों और टकराव से भरा रहा है, और आज यानी 31 जुलाई को इसका 9वां दिन भी अलग नहीं रहा। जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
अमेरिका टैरिफ विवाद: विपक्ष का सरकार पर हमला
अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ और रूसी तेल खरीद को लेकर अतिरिक्त टैक्स लगाने की घोषणा के बाद संसद में सियासी भूचाल आ गया। समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा,
“ट्रंप खुद को राजा समझते हैं और बाकी दुनिया को प्रजा। भारत को अपनी विदेश नीति पर नए सिरे से विचार करना होगा।”
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी से जवाब माँगा
“डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए।”
वहीं,
अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे
“बुरे दिन की शुरुआत” बताया और कहा कि “देश के युवा रोजगार चाहते हैं, और अमेरिका के इस रवैये से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।”
बिहार SIR मुद्दा: संसद के बाहर जोरदार विरोध
सिर्फ अमेरिका टैरिफ ही नहीं, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी विपक्ष का गुस्सा फूटा। इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार पर जनमत से खिलवाड़ का आरोप लगाया।
राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा और विधेयक
राज्यसभा में आज के एजेंडे में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव और समुद्री माल परिवहन विधेयक, 2025 पर चर्चा शामिल थी। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्ताव पेश किया जाना है। हालांकि, विपक्षी हंगामे के चलते इस पर भी गतिरोध की आशंका बनी हुई है।
Read More:- ट्रम्प का टैरिफ अल्टीमेटम: भारत पर 20–25% टैक्स का खतरा
Watch Now :- Bhopal शारिक मछली के फार्म हाउस से मिले कई सबूत!

