जब लौटता मानसून बना आफत की बारिश
Monsoon Retreat 2025 Kerala to Maharashtra Rain Alert: हर साल की तरह इस बार भी मानसून की विदाई तय समय पर शुरू हुई, लेकिन जाते-जाते वो ‘विदाई वाली मिठास’ नहीं, ‘वज्रपात और बाढ़ की कड़वाहट’ छोड़ गया। उत्तर भारत में मानसून विदा हो चुका है, पर दक्षिण और पूर्वी भारत में ये अब भी अपना कहर बरपा रहा है। केरल से लेकर ओडिशा और तेलंगाना से लेकर महाराष्ट्र तक आसमान से बरसी आफत ने लोगों की ज़िंदगी की रफ्तार थाम दी है।

तिरुवनंतपुरम डूबा पानी में, स्कूल-कॉलेज बंद
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हालत सबसे बुरे हैं। सड़कें नदियों में तब्दील, गली-मोहल्लों में 2 फीट तक पानी, और लोग घरों में कैद। सरकार ने स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए हैं। मौसम विभाग ने कोल्लम, पाथनमथिट्टा, इडुक्की और एर्नाकुलम समेत 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मतलब – खतरा टला नहीं है।
हैदराबाद में आसमान से आई मुसीबत, उड़ानें डायवर्ट
हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से 3 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। सड़कों पर पानी भर गया है, ट्रैफिक रेंग रहा है, और ऑफिस जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साइबराबाद पुलिस ने IT कंपनियों से अपील की है कि वे वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दें, ताकि जाम से बचा जा सके।
मराठवाड़ा के किसान बेहाल, सरकार ने खोला खजाना
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश ने वो तबाही मचाई कि फसलें तिनका-तिनका हो गईं। अब तक 9 लोगों की मौत, और लाखों एकड़ की फसल बर्बाद।सरकार ने 8 जिलों के किसानों को ₹1,500 करोड़ की राहत देने का ऐलान किया है। लेकिन क्या सिर्फ पैसों से उनकी मेहनत की भरपाई हो सकेगी?

ओडिशा और आंध्र प्रदेश पर भी मंडरा रहा खतरा
बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम अब ओडिशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। ओडिशा के 18 जिलों में हाई अलर्ट, क्योंकि आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
देश में कहीं सुकून, कहीं संकट
-
बिहार में 13 जिलों में तेज हवाएं और बारिश का यलो अलर्ट।
-
मध्यप्रदेश में मानसून विदा होने को है, पर जाते-जाते जमकर बारिश दे रहा है।
-
राजस्थान में दिन गर्म और रातें ठंडी हो गई हैं।
-
पंजाब और हरियाणा में मानसून विदा हो चुका है, तापमान बढ़ रहा है।
